होशियारपुर (माहिलपुर), रवि बग्गा : कुल हिंद खेत मजदूर यूनियन पंजाब के आह्वान पर ब्लाक माहिलपुर में बीडीपीओ अधिकारी के दफ्तर के सामने जोगिंदर कौर हंस और सुनील चक्क कटारू की प्रधानगी में धरना दिया गया। यूनियन के राज्य सचिव गुरमेश सिंह ने कहा कि केंद्र में जब से मोदी सरकार ने सत्ता संभाली है, देश के सांप्रदायिक सद्भाव में गिरावट आई है। गरीब जनता गरीब हो रही है और सभी योजनाएं दिखावा बन कर रह गई हैं। बढ़ती महंगाई से जनता त्रस्त है उन्होंने कहा कि किसानों के लिए कोई स्पष्ट नीति न होने के कारण किसानों को खुदकुशी करनी पड़ रही है उन्होंने पंजाब की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बेघर लोगों को प्लाट और घर बनाकर देने में पंजाब सरकार आनाकानी कर रही है। विधवा, बुढ़ापा और अंगहीन पेंशन में मामूली बढ़ोतरी कर सरकार लोगों का मजाक उड़ा रही है। महिलाओं के लिए कोई स्पष्ट रोजगार नीति न होने के कारण उन्हें कम वेतन पर काम करना पड़ रहा है और शिक्षा पर अमीर लोगों के अधिकार के कारण गरीब लोगों से शिक्षा का हक छीना जा रहा है उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकारों ने अगर लोगों के हित में कार्य करना शुरू नहीं किया तो कुल हिंद खेत मजदूर यूनियन अपने संघर्ष को तेज करेगी। धरने को सरपंच दिलबाग सिंह, डॉ. राकेश कुमार, शिव कुमार बाली, गुरप्रीत सिंह, तरलोचन कौर और तृप्ता रानी ने भी संबोधन किया।
सरकार की नीतियों और महंगाई के विरुद्ध कुल हिंद खेत मजदूर यूनियन ने दिया धरना
News Publisher