ना कांग्रेस का हाथ चाहिए, ना बीजेपी का विकास चाहिए

News Publisher  

tyu

राजस्थान, सुरेश कुमार : ना कांग्रेस का हाथ चाहिए, ना बीजेपी का विकास चाहिए, सब ने दिया आम जनता को धोखा अबकी बार मिले निर्दलीय उम्मीदवार को मौका। आपका साथ आहोर का विकास नारायण सिंह वी राजपुरोहित। चुनाव नजदीक आने के साथ ही आहोर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में फेसबुक पर चल रही घमासान से 1 नाम सामने आया है नारायण सिंह राजपुरोहित जो कि आरएसएस और श्रीराम सेना से ताल्लुक रखता है जो और निर्वाचन क्षेत्र के एक छोटे से गांव से है जिसे फेसबुक पर पूरा समर्थन मिल रहा है क्योंकि बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों को जिताने के बाद भी आहोर विधानसभा क्षेत्र का विकास नहीं हुआ इस बात की जनता समर्थन कर रही है यह नया नाम आगे आने के बाद एक युवा नेता की कमी जो आहोर की जनता की थी वह पूरी होने वाली है और जनता देख रही है कि नारायणसिह ने आहोर स्कूल में राजनीति की पढ़ाई करने के बाद राजनीतिक संघर्ष की पढ़ाई की और राजनीति के क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमाने के लिए उम्मीदवार के रूप में 2018 का चुनाव लड़ रहा है और अपने क्षेत्र के विकास के लिए राजनीति में आना उनका उद्देश्य है सरकार की जितनी भी योजनाएं हैं उनको जनता तक पहुंचाना और जनता को उसका पूरा लाभ दिलाना।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *