नई दिल्ली, सौरव श्राफ : देशभर में सार्वजनिक जगहों पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा घटनाक्रम में एक ट्रेन में एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है बताया जा रहा है कि एक फॉर्मेसी की छात्रा 25 मई को पुणे से दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस से जा रही थी। ट्रेन जैसे ही कोटा के आस-पास पहुंची तभी साथ में बैठे आर्मी में सूबेदार संजय कुमार ने छात्रा को गलत तरीके से छूना शुरू कर दिया। जब पहली बार संजय का हाथ छात्र के पास गया तो उसको लगा उससे गलती से हुआ लेकिन मौका देखकर युवक ने बार-बार छात्रा को टच करना शुरू कर दिया। शौचालय से किया घरवालों का फोन छात्रा ने पास में बैठी हुई महिला से मदद मांगी, लेकिन उसने कोई मदद नहीं की। छात्रा ने जब युवक की शिकायत पुलिस से करनी चाही तो कोच में कोई भी गार्ड मौजूद नहीं थी। युवक से जैसे-तैसे पीछा छुड़ाने के बाद छात्रा बाथरूम में पहुंची और परिवारवालों को फोन किया। डेढ़ घंटे बाद पहुंचा टीटी छात्रा के परिवार को जानकारी मिलने के बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी। तमाम शिकायतें मिलने के बाद डेढ़ घंटे बाद छात्रा के पास पुलिस अधिकारी या कोई अन्य मदद नहीं पहुंची लेकिन टीटी उसके पास पहुंचा। तब छात्रा ने टीटी को अपनी सारी बात बताई, जिसके बाद टीटी ने छात्रा को दूसरे कोच में शिफ्ट कर दिया.जानकारी के मुताबिक जब ट्रेन सुबह 7 बजे निजामुद्दीन पहुंची तो छात्रा ने पुलिस को इसकी जानकारी दी छात्रा के बयान पर पुलिस ने फिलहाल आरोपी संजय को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
महिलाओं के लिए अब भी नहीं बदले हालात
News Publisher