जालोर (भीनमाल), नकुल सिंह : भीनमाल में भोमिया राजपूत समाज की ऐतिहासिक बैठक का आयोजन। बैठक में समाज हित के लिए कई अहम फैसले लिए। समाज में व्याप्त सामाजिक बुराईयों को मिटाने का लिया संकल्प। मृत्युभोज में अफीम, डोडा-पोस्त व मिष्ठान पर पूर्ण रूप से लगाम। समारोह में बड़ी संख्या में समाजबंधु रहे मौजूद। समारोह में हजारो की संख्या में भोमिया राजपूत समाज के लोगों ने शिरकत की।समारोह को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष विरदसिंह पांथेड़ी नेकहा कि भोमिया राजपूत समाज में प्रतिभाओं की कोई कमी नही है उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं को तराश कर उन्हे उचित मार्गदर्शन करने की महती आवश्यकता है तथा प्राचार्य भैरूसिंह भागलभीम ने कहा कि समाज को शिक्षा के साथ संगठन की आवश्यकता है। एडवोकेट पृथ्वीसिंह बागोड़ा ने कहा कि प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में सभी समाजबंधु महती भूमिका निभाएं। बाली पूर्व सरपंच अजीतसिंह चौहान ने कहा कि समाज के विकास के लिए लोगों को सोच बदलने की आवश्यकता है तथा समाज के लोगों को आपस में द्वेषता नही रखनी होगी। एडवोकेट सर्जनसिंह राठौड़ ने कहा कि समाज के युवाओ को एकजुट होकर कार्य करने को कहा और आने वाले समय में समाज के युवाओं को सामाजिक कार्य एवं समाज को एकता के रूप में एक नई युवा क्रान्ति का आगाज होगा। महेंद्रसिंह राणावत ने कहा कि समाज को शिक्षा की पहली आवश्यकता है तथा नशावृति को समाज के लिए घातक बताते हुए नशावृति से दूर रहने की अपील की। समारोह को सोमतसिंह अरणू, भीनमाल ब्लॉक अध्यक्ष भभूतसिंह वाड़ाभाड़वी, सरपंच प्रतिनिधि शैतानसिंह भागलसेफ्टा, मलसिंह लूर, मुकनसिंह राठौड़, छैलसिंह नरसाणा, उदयसिंह परमार, गणपतसिंह राठौड़, बागोड़ा भाजपा मंडल अध्यक्ष जालमसिंह सेवड़ी एवं नरपतसिंह चौहान, हरदानसिंह भागलसेफ्टा समेत कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया।
भीनमाल में भोमिया राजपूत समाज की बैठक आयोजित
News Publisher