गाजियाबाद, सौरव श्राफ : सीबीएसई रिजल्ट 2018 : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) ने शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। इस बार 12वीं की परीक्षा में कुल 83.01 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए. गाजियाबाद की मेघना श्रीवास्तव ने 500 में 499 अंक प्राप्त कर टॉप किया है सबसे ज्यादा तिरुवनंतपुरम के 97.32 प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली है। चेन्नई के 93.87 प्रतिशत छात्र और दिल्ली में 89 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। नतीजे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट (www.cbse.nic.in) पर चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि सीबीएसई की तरफ से 12वीं कक्षा की परीक्षा 5 मार्च से 13 अप्रैल 2018 के बीच आयोजित की गई थी। इस साल 10वीं और 12वीं कक्षा में 28 लाख छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था। इनमें से 10वीं में 16.38 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। वहीं 12वीं में 11.86 लाख छात्र सम्मलित हुए थे. इस बार 12वीं के नतीजों के लिए सीबीएसई ने गूगल से भी करार किया है। गूगल के सर्च पेज पर सीबीएसई रिजल्ट और उससे संबंधित जानकारी यूजर्स को मिल जाएगी।
12वीं के नतीजे जारी, गाजियाबाद की मेघना ने किया टॉप
News Publisher