होशियारपुर (माहिलपुर), रवि बग्गा : पुलिस ने गश्त के दौरान एक्टिवा सवार युवक से 158 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया है। एसएचओ बलजीत सिंह हुंदल ने बताया कि एएसआई अजयपाल सिंह, एएसआई शामलाल फगवाड़ा रोड से जा रहे थे तो खेती भवन के पास एक्टिवा सवार युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से 158 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ। आरोपी की पहचान नीरज कुमार हांडा निवासी हवेली गांव के रूप में हुई। उस पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। एसएचओ बलजीत सिंह ने बताया कि नीरज कुमार पर पहले भी नशीले पदार्थ रखने के आरोप में अदालत में केस चल रहा है। नीरज मोबाइल बेचने का काम करता लेकिन दुकान कभी कभार ही खोलता है। इसका मुख्य काम नशीले पदार्थ की खरीद-फरोख्त है। उन्होंने बताया कि नीरज गांवों में जाकर युवाओं को 2500 रुपए तक मे नशे की एक पूड़ी बेचता था। एसएचओ बलजीत सिंह ने बताया के पुलिस ने पर्चा दर्ज कर दिया है!
माहिलपुर पुलिस ने 158 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया
News Publisher