चौधरी विजेंद्र सिंह पूर्व सांसद, अलीगढ़ की दिमागी हालात खराब

News Publisher  

333

अलीगढ़ (अतरौली), विमल खिलाड़ी : अखण्ड भारत हिन्दू सेना ने पुतला दहन कर जिन्ना की तस्वीर हटाने की मॉग की, साथ ही संगठन के प्रदेश अध्यक्ष (छात्र नेता) कपिल चौधरी का बडा बयान। कहा कि कांग्रेस के पूर्व सांसद बिजेन्द्र सिंह की दिमागी हालात सही नहीं कपिल चौधरी ने कहा कि चौ० बिजेन्द्र सिंह ने जिन्ना को देश के बटवारे का जिम्मेदार न मान कर वीर सावरकर को जिम्मेदार माना है क्या पूर्व सांसद जी को पता है कि वीर सावरकर ऐसे क्रान्तिकारी थे जिन्होने सारी अंग्रेजी सेना को हिला दिया था अंग्रेजों की थ्योरी फेल कर दी थी। “जिसकी पुस्तक क्रांतिकारियों की गीता कहलाती थी जिसके आगे सारी अंग्रेजी सेना थर्राती थी अंग्रेजों ने जिसके आगे पुर्नजन्म स्वीकार किया जिसकी निष्ठा को अंग्रेजो ने दो जीवन केत का उपहार दिया। छात्र नेता ने कहा कि अंग्रेजो ने भी जिसके आगे सर झुका दिया था पू० सांसद जी उस महान व्यक्ति को देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका न निभाने वाला मानकर उनको बंटवारे का जिम्मेदार ठहरा रहे हैं जो कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है उन्होने कहा कि कांग्रेस ने भी उनको जेल की सजा सुनवाई थी” लानत है ऐसी आजादी पर जिसमें सावरकर कैदी अंग्रेजों ने काला पानी दिया और तुमने जेलें दे दी। छात्र नेता ने उनसे सावरकर की तस्वीर के आगे मांफी मागने की मांग की है इस दौरान विकास सोनी, अंकित ठाकुर, मदन देशभक्त, उमेश बजरंगी, बिट्टू भैया आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *