गौ सेवक अंबाला को मिली बड़ी कामयाबी

News Publisher  

ttt

अंबाला, गुरप्रीत सिंह : आज गौपुत्र सेना पातड़ा ने सूचना दी कि एक बन्द गाड़ी 6 चक्का एसी कंटेनर जिसका नंबर एचआर, 55, एफ, 3717 गऊवंश से भर कर वध के लिये पंजाब से अंबाला चंडीगढ़ रोड से यूपी जायेगा सूचना पा कर हमने पुलिस को सूचित किया और सुल्तान पुर बैरियर पर पुलिस के साथ जॉइंट नाकाबंदी की और थोड़ी देर बाद गऊवंश से भरी गाड़ी आती दखाई दी जिसको बैटरी के साथ रुकने का इशारा किया पर तस्कर ने रोकने की बजाय गाड़ी पुलिस औऱ गौ सेवको पर चढ़ाने का प्रयास किया जिसमें हम बाल बाल बचे लेकिन हमने ऒर पुलिस ने बड़ी मुश्किल से गाड़ी ओर दो तस्करो को काबू किया गाड़ी चेक करने पर उसमे 7 गऊ वंश जिनको बड़ी बेहरमी से भरा हुआ था जिनको खतौली गौशाला मै छोड़ा गया जय गऊ माता दी इस मिशन गौ सेवक अंबाला से जगदेव जग्गू, सतीश सेठ, जोली झांडी जी, विवेक आहूजा, मिंटा जी, गोलडी, कुलवंत जी गौ पुत्र सेना पंजाब से हन्नी जी, संजू जी, काका जी, विवेक जी, राजेश जी मौजूद थे जय गऊ माता दी जय श्री राम इस मिशन मै पुलिस स्टाफ से विक्रम जी, अमरीक जी, सोमप्रकाश एसआई, गुरमेज सिंह का पूरा सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *