अनोखी शादी, न बैंड-बारात, न मंडप-पंडित, फिर कैसे हुई…

News Publisher  

367

राजसमन्द, जितेन्द्र सुथार : नाथद्वारा के ऑडिटोरियम में रविवार को कबीर मुक्ति भक्ति ट्रस्ट ने युवा जोड़े की शादी करवाई। संत रामपाल जी महाराज का वीडियो प्रॉजेक्टर द्वारा दिखाकर गुरुवाणी से शादी की रस्म करवाई मात्र 17 मिनट में ना बैंड बाजा, ना पंडित और ना ही सात फ़ेरे 17 मिनट की गुरुवाणी सुना मावली नुरडा निवासी भावेश मेहता 24 वर्ष औऱ जवासिया निवासी भावना शर्मा 20 वर्ष की शादी करवाई गई। रविवार को जिले भर से आये संत जी के हजारो अनुयायी की उपस्थिति में शादी हुई स्थानीय आयोजक भेरू लाल सालवी ने बताया कि ऐसी शादी को रमैनी कहा जाता है जिले भर में ट्रस्ट द्वारा 400 ऐसी बिना दहेज की शादियां पिछले 2 वर्ष में हो चुकी है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *