पाली, विजय वैष्णव : सुमेरपुर। रांकावत वैष्णव समाज द्वारा मुख्य मंत्री महोदया वसुंधरा राजे सिंधिया के पाली जिले के तीन दिवसीय दौरे पर आने पर समाज बन्धुओ ने डोली भूमि को पुजारियों के हक में करने व रांकावत समाज का प्रस्तावित रांका बांका धाम रोहट की भूमि रूपांतरण सम्बन्धित ज्ञापन दिया गया जिस पर महोदया ने सकारात्मक रुख अपना कर आश्वस्त किया। ज्ञापन देने वालो में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र स्वामी, संघवी बाबू लाल शर्मा, ओम बोरावड़, यमुना प्रसाद पेशवा, गोविन्द मामडोली, शांति लाल राणावास, विष्णु गोयल, आदि प्रतिनिधि मंडल के अलावा समाज बन्धु मौजूद रहे।
वसुंधरा राजे सिंधिया का पाली दौरा
News Publisher