अंबाला, गुरप्रीत सिंह : गत दो वर्षों से अनुसूचित जाति की छात्राओं को फंड, कॉलेज फीस व स्कॉलरशिप के नाम पर उत्पीडित किया जा रहा है इस सबंध में दलित सामाजिक संगठनों ने एसडीएम बराड़ा व सीएम हरियाणा को ज्ञापनों के माध्यम से कई बार समस्या से अवगत कराया। लेकिन कोई फायदा नही हुआ। एसडीएम बराड़ा गिरीश कुमार ने भी टाल मटौल का रवैया ही अपनाया है। इस मामले से तंग आकर कालेज की एक छात्रा ने सीएम विड़ों पर भी शिकायत की। तांकि समस्या का निवारण हो सके। जिसकी जांच एसडीएम कुरूक्षेत्र कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने भी इस ओर ध्यान नही दिया। हाल ही में वार्षिक परीक्षा के दौरान दो छात्राओं को रोलनंबर देने में आना कानी की। जिसमें एक छात्रा भी शामिल है जिसने सीएम विड़ो पर शिकायत की थी। उसे कहा गया कि वह सीएम विड़ों से अपनी शिकायत वापिस लें। छात्राओं पर मानिसक दबाव बनाया जा रहा है। इस संदर्भ में सोमवार को विभन्न संस्थाओं ने छात्राओं की समस्या के निराकण के लिए एडीएम बराड़ा गिरीश कुमार को प्रिसिंपल के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक शिकायत दी। संस्थाओ के सदसयों ने रोष प्रदर्शन कर कालेज की प्रिंसिपल के खिलाफ मुर्दा बाद के नारे भी लगाए। दी गई शिकायत में कहा कि प्रिंसिपल के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। साथ ही चेताया कि अगर समस्या का हल नही हुआ तो वह आंदोलन करेंगे। इस मौके पर कमल कुमार, धर्मबीर, मोहन परोचा, लहरी सिंह, नरपत, भानू प्रभाव, रिंकू मंचल व सलिन्द्र कुमार मौजूद रहे।
उच्च अधिकारियों की शिकायत के कारण छात्रा को नही दिया गया वार्षिक परीक्षा का रोलनंबर
News Publisher