अर्बन हेल्थ सेंटर का उद्धघाटन पंडित ओमप्रकाश तिवारी के हाथो किया गया

News Publisher  

अहमदाबाद, गुजरात/नरेंद्रकुमार पांडेयः सोमवार अहमदाबाद गुजरात में पूर्व विस्तार में सरदारनगर वार्ड ओजान सिटी संजयनगर कुबेरनगर आई. टी. आई. के पास अर्बन हेल्थ सेंटर का उद्धघाटन श्री पंडित ओमप्रकाश तिवारी जी के हाथो से किया गया ज़िसमें मुख्य रूप से कांग्रेस पक्ष के लोग उपस्थित रहे। रामभाई य़ादव, त्रिकमभाई पंचाल, अवनिश तिवारी ,नवनिश तिवारी, राजकुमार राघानी, निरूबेन राठोड, श्रिकांत दूबे, धर्मराज शुक्ला, दिनेश चौधरी और सभी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *