लखनऊ, उत्तर प्रदेश/नगर संवाददाताः उत्तर प्रदेश में चार चरण का मतदान हो चुका है। सोमवार को पांचवें चरण के तहत राज्य के 1 करोड़ 81 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस चरण में कुल 607 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है, जिसमें से 40 महिला प्रत्याशी भी हैं। इसी चरण में अलापुर सीट पर भी चुनाव होना था, लेकिन सपा उम्मीदवार की असामयिक मौत के कारण इस सीट पर चुनाव टाल दिया गया है और अब वहां 9 मार्च को चुनाव होगा। सोमवार सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया जो शाम 5 बजे तक चलेगा। इस दौर के मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंध की गई है। पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। इस चरण में कुल 18822 मतदान केंद्रों पर वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इस चरण कें 97 लाख 91 हजार से ज्यादा पुरुष और 83 लाख 79 हजार से ज्यादा महिला मतदाताओं के अलावा 941 थर्ड जेंडर सहित कुल 1 करोड़ 81 लाख 71 हजार से ज्यादा मतदाता हैं। पहले चार चरणों में मतदान का प्रतिशत (64, 66, 61 और 61 फीसद) संतोषजनक माना जा सकता है। पांचवें चरण में 11 जिलों की जनता पर अब इस मत प्रतिशत बढ़ाने की भी जिम्मेदारी होगी। मुख्य विपक्षी पार्टी बसपा ने इस चरण की सभी 51 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। भाजपा ने 50 नेताओं को टिकट दिया, जबकि सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के 43 प्रत्याशी मैदान में हैं। कांग्रेस ने भी 14 उम्मीदवार खड़े किए हैं। रालोद ने 31 उम्मीदवारों को टिकट दिया है, जबकि 218 निर्दलीय उम्मीदवार भी ताल ठोंक रहे हैं। इसी तरह से 200 अन्य पार्टियों के प्रत्याशी भी इस दौर में चुनाव लड़ रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में चार चरण का हो चुका मतदान
News Publisher