नई दिल्ली/नगर संवाददाताः भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद पंडित चन्द्रशेखर ‘आजाद’ की पुण्यतिथि के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया है। मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा,’मैं साहसिक चंद्रशेखर आजाद की शहादत के मौके पर उनको नमक करता हूं। राष्ट्र के लिए उनकी बहादुरी और बलिदान हम कभी नहीं भूला सकते हैं। ‘महान देशभक्त और क्रांतिकारी आजाद का नाम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में अहम है। 23 जुलाई 1906 में उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के बदरका गांव उनका जन्म हुआ। 1919 में अमृतसर के जलियांवाला बाग कांड ने उन्हें झकझोर कर रख दिया था। छात्र आंदोलन के वक्त वो पहली बार वो गिरफ्तार हुए। तब उन्हें 15 दिन की सजा मिली। आजाद ने प्रण लिया था कि वह कभी पुलिस के हाथ नहीं आएंगे। इसी प्रण को निभाते हुए 27 फरवरी 1931 को एल्फ्रेड पार्क में उन्होंने अपने पर गोली दाग कर आत्म बलिदान दे दिया।
चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने किया नमन
News Publisher