नई दिल्ली/नगर संवाददाताः दिल्ली के आईटीओ स्थित देश के प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान टाइम्स ऑफ इंडिया की बिल्डिंग में रविवार शाम 4:30 जबरदस्त आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर 31 दमकल की गाड़ियां पहुंची। बताया जा रहा है कि कंपनी का पहला फ्लोर पूरी तरह से जल गया है। आग इतनी भयंकर थी कि उसने बिल्डिंग की चारों मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया। सभी कर्मचारियों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया है। हांलाकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। बता दें इससे पहले भी बीते साल 11 मई को टाइम्स ऑफ इंडिया की बिल्डिंग में आग लग गई थी।
टाइम्स ऑफ इंडिया की बिल्डिंग में लगी आग
News Publisher