नई दिल्ली/नगर संवाददाताः बैंकों के कर्मचारी 28 फरवरी को एक दिन के हड़ताल पर जा सकते हैं। बैंकों से जुड़े कर्मचारी संगठनों का कहना है सरकारी बैंकों एसबीआइ, पीएनबी ने अपने ग्राहकों को जानकारी दे रखी है कि अगर वो 28 फरवरी को हड़ताल पर जाते हैं तो कुछ असुविधा होगी। इसके अलावा प्राइवेट बैंकों एचडीएफसी, एक्सिस बैंक में चेक क्लियरेंस के अलावा कामकाज सामान्य रहने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि बैंक के अधिकारी सरकार के उस फैसले का विरोध कर रहे हैं जिसमें बैंकों के एनपीए या बैड लोन के लिए बड़े अधिकारियों को जिम्मेदार करार देने की योजना है। बैंकों की 9 यूनियन के प्रमुख संगठवन युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस इस हड़ताल में शामिल होंगे। लेकिन भारती मजदूर संघ और नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक ऑफिसर्स हड़ताल में शामिल नहीं हैं। 21 फरवरी को चीफ लेबर कमिश्नर और बैंकों के संगठनों के बीच सेवा संबंधी सुविधाओं को लेकर बैठक बेनतीजा रही थी। बैंकों के अधिकारी और कर्मचारी नौकरियों को आउटसोर्स करने का विरोध कर रहे हैं। बैंकों के कर्मचारियों की मांग है कि नोटबंदी के दौरान जो अतिरिक्त काम उन्होंने किया था उसका मेहनताना दिया जाए। बैंक कर्मचारियों का कहना है कि बैड लोन के निपटारे के लिए कड़ी कार्रवाई के साथ उनके खिलाफ क्रिमिनल मुकदमे दर्ज हों। इसके अलावा सभी कैडरों में एक समान भर्तियां करने की भी मांग है।
28 फरवरी को बैंकों में हो सकती है हड़ताल, सेवाओं पर पड़ेगा असर
News Publisher