जालोर, राजस्थान/गोपाल सिंहः जुंजाणी रोड पर तीन मोटसाइकिल में जबरदस्त भिड़ंत हो जाने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वही 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार सुरेश पुत्र दरगाराम पुरोहित निवासी नरसाणा व वालाराम पुत्र अमराराम हरिजन निवासी कोड़ी की मौके पर मौत हो गईं। घटना की सूचना मिलने पर भीनमाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को भीनमाल के राजकीय अस्पताल निजी वाहन की मदद से लाया गया। जहां पर उनका उपचार किया गया। एक गंभीर रुप से घायल युवक को आगे रेफर किया गया लेकिन आगे करने के बाद एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं होने से गंभीर रुप से घायल युवक करीब 30 मिनट तक अस्पताल के सामने तड़पता रहा और 30 मिनट के बाद एक निजी वाहन की मदद से आगे ले जाकर इलाज करवाया गया। जानकारी के अनुसार पिछले काफी दिनों से 108 एंबुलेंस के टायर नहीं होने के कारण एंबुलेंस अस्पताल के सामने नकारा खड़ी है, ऐसे में क्षेत्र में होने वाले हादसों में घायलों को समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण अस्पताल तक देरी से पहुंचने से के कारण रास्ते में ही घायलो की रास्ते में ही मौत हो जाती है , अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टर नहीं मिलने के कारण इलाज समय पर नहीं मिलने के कारण लोगों की मौत हो रही है बावजूद इसके प्रशासन की ओर से डॉक्टरों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।
तीन मोटसाइकिल में जबरदस्त भिड़ंत होने से दो लोगों की मौके पर मौत
News Publisher