नई दिल्ली/नगर संवाददाताः सांडों के परंपरागत खेल जलीकट्टू को अनुमति दिए जाने के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई होगी। एनिमल वेलफेयर बोर्ड और पशु अधिकार संगठनों की तरफ से दायर याचिकाओं में तमिलनाडु विधानसभा में पास कानून को रद्द करने की मांग की गयी है। केन्द्र सरकार ने जलीकट्टू को अनुमति देने वाली अपनी गत वर्ष जनवरी की अधिसूचना वापस लेने की सुप्रीम कोर्ट से इजाजत मांगी है। केन्द्र ने इस बाबत कोर्ट में अर्जी दाखिल किया है। साथ ही नये कानून को चुनौती देने के खिलाफ कुछ जलीकट्टू समर्थक भी सुप्रीमकोर्ट पहुंचे। कोर्ट सभी मामलों पर आज सुनवाई करेगी।
तमिलनाडु के पारंपरिक खेल जलीकट्टू मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
News Publisher