हमीरपुर, यूपी/नगर संवाददाताः हमीरपुर जिले के ग्राम गहरौली के केवटन डेरा में बस्ती के बीच से निकली हाईटेंशन लाइन का एक तार टूट जाने से एक किशोर झुलस गया तथा पास मे बंधे दो मवेशी भी उसकी चपेट में आ गए। शिवबरन नामक किशोर का इलाज चल रहा है। लोगों का कहना है कि गांव के भीतर से निकली लाइन की वजह से हर समय खतरा बना रहता है।
हाइटेंशन तार टूटने से किशोर झुलसा
News Publisher