हमीरपुर, यूपी/नगर संवाददाताः दिल्ली यूपी पुरूष के लिए शादी एक मजाक के सिवा कुछ नहीं रह गया और केंद्र और कानून उस पुरूष के खिलाफ कुछ नहीं कर पाता। ऐसी ही एक घटना हमीरपुर जिले में एक किशोरी को बहला फुसलाकर मैहर भगा ले गया था। उसके साथ जबरन कोर्ट मैरिज की। इस बीच उसका शारीरिक शोषण कर उसे छोड़ गया।
कोर्ट मैरिज के बाद शारीरिक शोषण कर भाग गया
News Publisher