हरदोई, यूपी/नगर संवाददाताः हरदोई जिले में माधोगंज कस्बे के मुहल्ला पूर्वी पटेल नगर निवासी विमल चंद्र ने पुलिस में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में कहा िकवह घर में रह रहे किराएदार नऊपुरवा बिलग्राम निवासी राघवेन्द्र भी शादी समारोह में शिरकत करने उन्नाव गया था। सूना घर देखकर चोरों ने घर में रखे जेवरात व कुछ नकदी उठा ले गए और किराएदार का टेबलेट व मोबाइल भी उठा ले गए।
चोरों ने की जेवरात व नकदी पार
News Publisher