बरेली, यूपी/नगर संवाददाताः बरेली जिले में शासन के नए निर्देश के बाद जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र अब आॅनलाइन ही जारी होंगे। मैन्युअली प्रमाण पत्र वाले आवेदन फार्म भी देने बंद कर दिए गए है। मैन्युअली आने वाले आवेदनों को नगर निगम निरस्त कर देगा। प्रमाण पत्र के लिए केवल आॅनलाइन आवेदन ही लिए जाएंगे शासन के निर्देश के बाद मैन्युअली व्यवस्था बंद कर दी गई है।
जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनेंगे आॅनलाइन
News Publisher