बाराबंकी, यूपी/नगर संवाददाताः बाराबंकी जिले में खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू होने के बाद राशन वितरित हुआ जिसमें एक लाख कार्डों पर 5 लाख लोगों को पहले दिन राशन दिया गया। 19 लाख लोगों में राशन वितरित होना है। फूड एक्ट के अंतर्गत गरीबों को दो रूपये में गेहूं और तीन रूपये में चावल दिया गय। प्रति व्यक्ति को पांच किलो राशन दिया गया। यह राशन पूरे माह वितरित किया जाएगा।