बरेली, यूपी/नगर संवाददाताः बरेली जिले में सोने और हीरे के आभूषणों में एक फीसदी एक्साइज ड्यूटी की बढ़ोतरी के विरोध मे हड़ताल रही। बरेली में प्रतिदिन होने वाला दस करोड़ से अधिक का कारोबार चैापट पड़ा हुआ है। सर्राफा कारोबार से अधिक का कारोबार से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया बरेली में करीब 400 दुकानें है। जिसमें प्रतिदिन दस करोड़ से अधिक का कारोबार होता है।
10 करोड़ से अधिक का कारोबार चैापट
News Publisher