किओन्झर, उड़ीसा/नगर संवाददाताः किओन्झर जिले में एक नाबालिग ने ईंट भट्ठा मालिक समेत तीन व्यक्तियों को कलियाहारा गांव में गहरी नींद में सोए हुए परिवार के तीन सदस्यों को कुल्हाड़ी से मार दिया। अभियुक्त का नाम कमिया मुण्डा था। इसने ईंट भट्ठा व्यापारी दुखबन्धु पाले, श्रीकान्ता मोहराना और रत्नाकर मुण्डा की पुरानी रंजिश के तहत हत्या कर दी।
नाबालिग ने तीन व्यक्तियों को उतारा मौत के घाट
News Publisher