किओन्झर, उड़ीसा/नगर संवाददाताः किओन्झर जिले में आदिवासी परिवार के छह सदस्यों की एक तेजधार हथियार से हत्या कर दी गई। मृतकों के नाम गुरा मुण्डा (35) उसकी पत्नी बुधुनी मुण्डा (30) और उनके बेटे सुदुरू मुण्डा और काशीनाथ मुण्डा तथा उनकी बेटियां साम्भरी और नमिता थे। पुलिस के अनुसार उनकी हत्या संदिग्ध आात हमलावरों द्वारा की गई जो तंत्र विद्या का अभ्यास करते हैं। पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एक ही परिवार के छह सदस्यों की बर्बरतापूर्वक हत्या
News Publisher