कांचीपुरम, तमिलनाडु/नगर संवाददाताः कांचीपुरम जिले में पांच बच्चों समेत 12 बंधक मजदूर रिहा कराए गए है। इंटरनेशनल जस्टिस मिशन नामक एनजीओ द्वारा शिकायत दर्ज कराने पर इन 12 बंधक मजदूरों को रिहा किया गया। क्रिमिनल कंप्लेंट के तहत कार्यवाही की जाएगी। सेक्शन 370, 374, 341, आईपीसी 1860 और सेक्शन 14 बालश्रम एक्ट 1986 के तहत कार्यवाही की जाएगी।
12 बंधक मजदूर रिहा
News Publisher