कांचीपुरम, तमिलनाडु/नगर संवाददाताः कांचीपुरम जिले में एक 24 वर्षीय महिला उमा महेश्वरी जो कि टाटा कंसलहेंसी सर्विस मे काम करती थी। जब उन्होंने शाम को अपना आफिस छोड़ा तो वह लापता हो गई थी। बाद में उनका शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया है। सुपरिटेंडेट आॅफ पुलिस विजया कुमार का कहना है कि हमने संदिग्ध अवस्था में मौत का केस दर्ज कर लिया है।
संदिग्ध अवस्था में महिला की मौत
News Publisher