कांचीपुरम, नागालैंड/नगर संवाददाताः तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले में श्रीपेरम्बदूर के नजदीक जेपलार इंस्टीट्यूट आॅफ टेकेनाॅलाजी जो कि प्राइवेट इंजीनियरिंग कालेज है, उसकी दीवार ढहने से नौ मजदूर दीवार में दब कर मर गए। पुलिस ने कहा सारे मजदूर उड़ीसा और असम के थे। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
दीवार ढहने से 9 मरे
News Publisher