दीमापुर, नागालैंड/नगर संवाददाताः दीमापुर जिले में यूनियन मंत्री वीके सिंह द्वारा पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि यह सातवां पासपोर्ट सेवा केंद्र है और राज्य के उत्तरी क्षेत्र के लोगों के लिए इसकी बहुत आवश्यकता थी। नागालैंड के मुख्यमंत्री टीआर जेलियांग ने बताया कि दीमापुर जिले में इस तरह के पासपोर्ट केंद्र की नितांत आवश्यकता थी ताकि लोगों को राहत महसूस हो सके।
वी. के. सिंह द्वारा पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन
News Publisher