नशीली गोलियों व हैरोइन बेचने के आरोप में तीन गिरफ्तार

News Publisher  

पंजाब जगराओ, रमन जैन : पुलिस जिला लुधियाना ग्रामीण के एस एस पी मानयोग दीपक हिलोरी जी आईपीएस द्वारा नशाखोरीयों के खिलाफ चल रही मुहिम के अंतर्गत पुलिस थाना सुधार को उस समय सफलता मिली जब गुप्त सूचना के आधार पर उन्होंने नशा इत्यादि बेचने वाले तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार गिरफ्तार किया।
एक प्रैस नोट में जानकारी दी गई कि थाना सुधार के एएसआई राजदीप सिंह पुलिस पार्टी सहित गश्त कर रहे थे कि उन्हें मुखबिर खास ने सूचना दी कि अमरिन्द्र सिंह उर्फ राज,रूपिन्द्र सिंह उर्फ रिंपा एंव हरमनप्रीत सिंह उर्फ हरमन जोकि नशा इत्यादि बेचने का धंधा करते हैं बह मोटरसाइकिल नंबर पीवी13 एई,1226 एवं पीवी 10जीक्यू 0915 पर राजोआणा से बुर्ज लिट्टा की ओर आ रहें हैं तभी तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त आरोपी यों को टी प्वांइट बस स्टैंड राजोआणा पर नाकेबंदी कर उक्त तीनों आरोपीयों को एक ग्राम हैरोइन व दो सौ नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार कर थाना सुधार में धारा 21,22,25 एनडीपीएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।आगे की छानबीन एएसआई गुरचरण सिंह करेंगे।