पंजाब, जगराओ, रमन जैन: पुलिस स्टेशन सिटी जगराओं के एस आई राजधीम ने जानकारी देते हुए बताया कि हरविन्द्र सिंह सग्गू पुत्र अजैब सिंह सग्गू ने शिकायत दर्ज करवाई कि उनका स्थानीय राएकोट रोड पर सग्गू मैडीकल स्टोर एंव प्रैस आफिस है जिसमें गत 6-7 की मध्यरात्रि को कुछ अज्ञात चोरों द्वारा दुकान के ऊपर से दरवाजा तोड़ कर दुकान में पडे 65 हजार रुपये नगद,सी,सी टीवी कैमरे का डीबीआर ओर एक कोर्ट में चल रहे केस की फाइल एंव संबधित पुलिस शिकायतों के जरूरी कागजातों की फाइल चोरी कर ले गए हैं।पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना सिटी जगराओं में मुकदमा नं 93 धारा 457,380 आई पी सी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जगराओं के नामी पत्रकार की दुकान में अज्ञात चोरों ने दिया लूट को इंजाम
News Publisher