पंजाब, जगराओं, रमन जैन : पुलिस जिला लुधियाना ग्रामीण के अंतर्गत आते थाना सीआईए स्टाफ को उस समय सफलता मिली जब गत 8 जून को बस्सीयां नाकेबंदी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर एक किलो 250 ग्राम अफीम सहित गुरतेज सिंह उर्फ तेजी को गिरफ्तार कर थाना सदर राएकोट में मुकदमा दर्ज कर पुछताछ के लिए रिमांड हासिल किया गया था।जिसकी जांच सव-इंस्पेक्टर कर्मजीत सिंह कर रहे थे।गहनता से जांच दौरान उक्त आरोपी ने अपनी महिला साथी का नाम रंजीत कौर उर्फ रानी पत्नी डीसी सिंह निवासी अमलोह बताया।जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त आरोपी के द्वारा बताए गए स्थान पर छापेमारी कर उक्त आरोपी महिला को गिरफ्तार कर उससे पांच सौ ग्राम अफीम व 3,82,900 रूपए ड्रग मनी बरामद कर अदालत में पेश कर दो दिन का रिमांड हासिल किया गया।
1किलो 250ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ दौरान अपनी महिला साथी का बताया नाम, गिरफ्तार
News Publisher