समाज सेवी राजिन्द्र जी जैन द्वारा एक सौ बुजुर्गों को दी गई पैंशन

News Publisher  

पंजाब जगराओ, रमन जैन-स्थानीय पुरानी दाना मंडी में समाज सेवी राजिन्द्र जी जैन द्वारा अपने पिता स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय दयाचंद जैन एंव नौजवान बेटे स्वर्गीय मुकेश जैन की याद में चौबीस वां पैंशन बंड समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर जैन साहब ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पैंशन देने का कार्य उन्होंने दो बर्ष पूर्व शुरू किया जिसमें बह एक सौ लेडीज को हर महीने उनके बैंक अकाउंट में पांच-पांच सौ रुपये डिलबाते हैं ओर इसके इलावा भी वह स्थानीय एन,जी,ओज के साथ मिलकर भी कार्य कर रहे हैं।इस अवसर पर पहुंचे कैप्टन नरेश वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जैन साहब की ओर से प्रतिमाह बेसहारा गऊओं के लिए 80 हजार रुपये की कीमत की खल इत्यादि स्थानीय गऊशालाओं में भेजते हैं,सुबह छ:बजे सरकारी अस्पतालों में जाकर दूध-ब्रैड की सेवा,अपने माता पिता की याद में एक फ्री फिजिओथरैपी सैंटर खोला गया है ओर साथ ही इसके इलावा गरीब लोगों के लिए रोजाना फ्री लंगर की सेवा भी चलाई हुई है ।जैन साहब ने बताया कि उन्होंने अपने भाई स्वर्गीय सुशील जैन की याद में एक फ्री आंखों का चैकअप भी शुरू किया हुआ है जिसके चलते 26 जून को 26वां कैंप लगने जा रहा है मरीज के आने-जाने का खर्चा व ऑप्रेशन का सारा खर्चा स्वयं करते हैं।इस मौके पर राजिन्द्र जैन जी के साथ प्रिन्सिपल कैप्टन नरेश वर्मा,दर्शन लाल गर्ग,रमेश जैन,मोहित जैन,अश्विनी शर्मा,संजू गर्ग,पूर्व अध्यक्ष रोटरी क्लब हरिरतन गर्ग,दिनेश कुमार के इलावा जैन साहब का पूरा स्टाफ हाजिर था।अंत में आए हुए सभी अतिथियों व पैंशनर्जों को जैन साहब की ओर से सुबह का जलपान करवाया गया।