जोधपुर,लालाराम वर्ण : जोधपुर कि रातानाडा लढा कॉलोनी निवासी पत्रकार बरकत के घर पर एन आई ए ने छापा मारा नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के साथ रातानाडा पुलिस भी पत्रकार बरकत के घर पहुंची और पुछताछ कर रही है ये राष्टीय हित से जुड़ा। मामला और पुलिस ने भी बताने से इन्कार कर दिया नेशनल सिक्युरिटी का सवाल है। फिलहाल पत्रकार बरकत के घर भारी पुलिस बल तैनात है और मामले कि जांच हो रही है।
जोधपुर कि रातानाडा लढा कॉलोनी निवासी पत्रकार बरकत के घर पर एन आई ए ने मारा छापा!
News Publisher