जैसलमेर, लालाराम वेरन : जैसलमेर जिले के फलसुंड में स्कूल बस पलटने से दो बच्चों कि दर्दनाक मौत और 20 या 25 बच्चों कि घायल होने कि संभावना बताई जा रही है शिव रोड़ पर फलसुंड से 2 किलोमीटर दूर निजी स्कूल बस पलटी फलसुंड पुलिस। पहुंची मौके पर और पुलिस व ग्रामीणों कि मदद से घायलो को अस्पताल पहुंचाया।
जैसलमेर जिले के फलसुंड में स्कूल बस पलटने से दो बच्चों कि दर्दनाक मौत
News Publisher