कुए में तड़पे हुए गौ माता का बचाया जीवन

News Publisher  

पाली राजस्थान, कालूराम सीरवी : डिंगाई गांव के अंतर्गत नहर पर स्थिति किसी कुए पर लगभग 3 या 4 दिन पहले एक गौ माता कुए मै गिर गए वो बहुत ही गभीर स्थिति मै तड़प रहे थे, आज सुबह सुचना मिलते ही गौ पुत्र सेना सदस्य मौके पर पहुंचे, जेसीबी की सहायता से कड़ी मेहनत के बाद उसे सुरक्षित बाहर निकाला, इस मौके पर भगवान सिंह उदावत, शैतान सिंह भाटी, पारस चौधरी, अजयपाल सिंह डुगरोत, दलपत सिंह परमार, सुराराम मीणा, चेलाराम परमार, कालू राम मीणा, हिमता राम घाची, मनीष सवाईपुरा, प्रीतीश बिश्वास, दलपत सिंह परमार, गौ पुत्र सेना सदस्य व ग्रामीण मोके पर मौजूद थे।