भाटपार रानी टीकमपार- सभाकुवर कुशवाहा को भाजपा का टिकट मिलने पर मनाया जश्न

News Publisher  

गोरखपुर, दिव्यांशु मौर्य : भाटपार रानी (देवरिया)। विधान सभा से भाजपा नेता सभाकुवार कुशवाहा को प्रत्याशी घोषित होने पर कार्यकर्ताओं द्वारा भाटपार रानी के टीकमपार ग्राम पंचायत में भाजपा जिंदाबाद के साथ भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारे लगाए गए एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया।

टिकट घोषणा के बाद भाजपा नेता सभाकुवार कुशवाहा ने कहा कि पार्टी ने जिस भरोसे के साथ मुझे यह मौका दिया है उसे हर हाल मे निभाऊंगा। पार्टी की नीतियों को लेकर जनता के बीच जाऊंगा और विकास की तमाम योजनाओं के बारे में लोगो को बताऊंगा और सबका साथ सबका विकास के साथ एक बार फिर भाजपा लाने का संकल्प लिया। साथ ही सभी गाव वालो का कहना है की सभाकुवार कुशवाहा को ऐतिहासिक जीत के साथ विधान सभा भेजेगे।
नेता सभाकुवार कुशवाहा को टिकट मिलने पर बधाई देने वालो में प्रमुख रूप से समाज सेवी धर्म प्रकाश तिवारी, योगेंद्र सिंह( बुकिंग बाबू) , सुरेश कुशवाहा, मुन्ना कुशवाहा, विजय श्रीवास्त्व,बिजेंद्र, रिंकु सिंह, रविकांत तिवारी, मुकेश सिंह, आकाश ठाकुर, रंजीत, मुकेश कुशवाहा, पप्पू कुशवाहा , डॉक्टर दिनेश, यशवंत मास्टर जी कुशवाहा, राणा प्रताप कुशवाहा, आदि शामिल रहे।