टीकमपार में बारिश की पानी में बाइक फिसल जाने से दुर्घटना

News Publisher  

गोरखपुर, दिव्यांशु मौर्य:  फुल मोहम्मद उर्फ फूला भट्ठही सोहनपुर निवासी टीकमपार मार्केट करने आया था करके घर जा रहा था तभी उसका बाइक बारिश की पानी में फिसल गया और वह वहीं पर गिर गया जिनको कुछ लोगों ने सरकारी हॉस्पिटल गए । लेकिन डॉक्टरो ने वही पर मृत घोषित कर दिया । दूसरा दुर्घटना टीकमपार का निवासी राजकुमार जायसवाल जो फाइटर गाड़ी से भाटपार रानी से गांव आ रहे थे रास्ते में दुर्घटना हो गया थोड़ा सा उनको चोट लगा सरकारी हॉस्पिटल ले जाते समय वहीं पर सही हुऐ ।