मुंद्रा ( कच्छ ), ऋतुराजसिंह जाला: मुंद्रा तेहसिल के बारोई – गोयरशमा के बीच में २६/१/२०२२ के रोज किसी अनजान लोगोने जाला देवेंद्रसिंह की हत्या की थी। आज १३ दिन हो गए लेकिन गुजरात के कच्छ की पोलिस प्रशासन की ओर से अब तक कोई कड़ी नही मिली है और नातो कोई आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । तो राजपूत समाज और अन्य संभी समाज के आगेवान और बड़े मिलकर आज मुंद्रा पोलिश स्टेशन के पी आय साहेब और डी वे एसपी साहेब को उच्च कक्षा की जांच की मांग की गई । इस संदर्फ में डी वाई एसपी को आवेदन पत्र दिया गया है । आवेदन पत्र देने के लिए मुंद्रा राजपूत समाजवाड़ी से पोलिश स्टेशन तक सभी ने रेली निकाली थी और शांति पूर्वक आवेदन पत्र डी वाई एसपी साहेब को दिया गया ।
और साथ में ए मांग भी की गई के जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ा जाए और उसके खिलाफ कड़क कार्यवाई की जाए । और स्पेशल टीम बनाके जांच करनेकी मांग भी की गई है । और साथ में ही मुंद्रा पोलिश स्टेशन के पी आए साहेब और डी वाई एसपी साहेब ने भी आश्वाशन दिया ही की वो जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ लेंगे।
देवेंद्रसिंह जाला की निर्दई हत्या की तटस्थ तपास करने हेतु राजपूत समाज की मांग
News Publisher