प्रयागराज (उत्तर प्रदेश), विक्रम सिंह: कोरांव थाना क्षेत्र की चौकी रामगढ़ से महज 200 मीटर दूरी पर बेलन नदी में बने पुल जो कि अयोध्या ग्राम पंचायत में आता है के ऊपर विगत रात्रि लगभग 11:00 बजे के आसपास तीन लोगों की जघन्य हत्या कर दी गई, जिसमें गजाधरपुर के रहने वाले विख्यात नाम काशी केसरी के लड़के पप्पू केसरी के 2 पुत्र विकास और आकाश जिनकी उम्र लगभग 24, 26 वर्ष है तथा गजाधरपुर के ही रहने वाले किंधर कोल का 18 वर्षीय बेटा कलबा है। जहां परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। इस तरह यह ट्रिपल मर्डर वाला जघन्य अपराध सामने आया है। अब बात आती है क्षेत्रीय पुलिस के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती बन गया है। जिस प्रकार इस घटनाक्रम को अंजाम दिया गया है, उससे पता चलता की अपराध करने वाला बहुत ही शातिर प्रवृति का है। अब सवाल यह उठकर सामने आता है कि हत्या करने वाला जो है आपसी रंजिश का अनुमान लगाया जा रहा है। अब सारे सवालो का जबाव पुलिस (कानून) को अपराधी के पकड़े जाने पर ही मिलेगा।
कोरांव थाना क्षेत्र की चौकी रामगढ़ से महज 200 मीटर दूरी पर बेलन नदी में बने पुल के आसपास तीन लोगों की जघन्य हत्या
News Publisher