बंगलुरु, तारक नाथ भट्टाचार्जी: देश में Omicron के केस बढ़ने के बाद एक बार फिर पबंदिया लौट आई है। नये साल का आग़ाज़ लॉक डाउन या लॉक डाउन जैसी पाबंदियों के साथ हो सकता हैं।
बंगलुरु के सिटी पुलिस कॉमिशनेर श्री कमल पंथ ने निर्देश दिया है कि सभी रेस्टोरेंट, होटल, क्लब सिर्फ 50% की ही व्यवस्था रखे । यह निर्देश 30 दिसम्बर से 2 जनवरी तक जारी रहेगा। सभी तरह की मीटिंग, कांफ्रेंस, शादी मे 300 सीमित कर दी गई है। 28 दिसम्बर से लेकर 7 जनवरी तक
रात कर्फ़्यू रहेगा, इसकी समय सीमा रात के 10 बजे से लेकर सुबह के 5 बजे तक रहेगी।