ब्लड डोनर्स पठानकोट की ओर से RS Lifeline Hospital नंगल भूर में ब्लड डोनेशन कैंप लगा।

News Publisher  

पठानकोट,  संजय पुरी :  ब्लड डोनर्स पठानकोट की ओर से RS Lifeline Hospital नंगल भूर में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया। इस अवसर पर कैंप में 35 डोनरो ने ब्लड डोनेट किया। इस अवसर पर RS Lifeline Hospital के डॉक्टर शशि और डॉक्टर नीलम ज्योति ने कहा कि ब्लड डोनर्स पठानकोट की ओर से किया गया कार्य सराहनीय है। आज के समय में रक्तदान करना महादान के बराबर है। वहीं नंगल भूर के सरपंच श्री भावना देवी जी ने भी कहा की ब्लड डोनर्स पठानकोट लगातार समाज सेवी कार्यों में बढचढ कर योगदान दे रहा है। आज का कैंप भी प्रशंसनीय रहा है। इसके लिए ब्लड डोनर्स पठानकोट बधाई का पात्र है। सभी डोनर्स को सर्टिफिकेट दे कर सन्मानित किया गया। इस मौके पर कृष्ण मोहन, विक्की रेहान, रवनीत गढ़, मनीष सभ्रवाल, विक्की डोगरा, विवेक गोत्र, बलविंदर कुमार, संजय पूरी, संदीप कश्यप, संतोष कुमार, प्रतीक महाजन, ठाकुर परवीन सिंह, विक्की शर्मा, राज कुमार फौजी, कंवलप्रीत सिंह, संदीप गांधी (कैनेडा वाले), और कृष्णा नाटक क्लब के सभी सदस्य मौजूद रहे।