गुवाहाटी, रोहित जैन: जेसीआई गुवाहाटी हुनर का शपथ ग्रहण एवं पुरस्कार वितरण समारोह शनिवार को होटल नंदन में संपन्न हुआ । नए अध्यक्ष के रूप मै जेसी ईशा गंगवाल, मंत्री जेसी पारस सराफ, कोषाध्यक्ष जेसी विकास गंगवाल के साथ साथ आगामी बोर्ड के सभी सदस्यों को शपथ दिलाई गई। । जेसीआई गुवाहाटी हुनर की प्रथम महिला अध्यक्ष होने का गौरव भी जेसी ईशा गंगवाल को मिला । उन्होने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि वह सभी को साथ लेकर हुनर को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की कोशिश करेगी। इसके पहले निवर्तमान अध्यक्ष अमित पाटनी ने अपना साल भर का प्रतिवेदन सभा के सामने प्रस्तुत किया और सभी मेंबरों का उन्होंने अभिनंदन किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी सदस्यों का धन्यवाद देते हुए कहा कि उनका कार्यकाल प्यार विश्वास और सहयोग के लिया याद किया जाएगा । कार्यक्रम मै मुख्य अतिथि के रूप में जोन अध्यक्ष शीतल लोहिया निवर्तमान जोन अध्यक्ष अंकुर झुनझुनवाला और कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर 2021 के पुरस्कारओ की भी घोषणा की गई आउटस्टैंडिंग ऑफिसर का अवार्ड जेसी ईशा, आउटस्टैंडिंग जेसी मेंबर जेसी अंकुश, आउटस्टैंडिंग लेडी जेसी नेहा गुप्ता के साथ साथ सभी सदस्यों को उनके द्वारा दिए गए योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया । इस आशय की जानकारी प्रचार सचिव जेसी ज्योति जैन पाटनी द्वारा दी गई।
जेसीआई गुवाहाटी हुनर का शपथ ग्रहण एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न
News Publisher