सुरत, सोहन भारती गोस्वामी: सुरत क्षैत्र के पर्वत पाटीया सैन वाडी मे राजस्थान दशनाम गोस्वामी समाज सुरत-गुजरात द्वारा विशाल एक शाम दत्तात्रेय भगवान के नाम भजन संध्या का आगाज राष्ट्रीय गीत के साथ देश के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भव्य विशाल भजन संध्या का आगाज क्या गया जिसमें राजस्थान के जाने-माने कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक भजनो कि प्रस्तुति दी गई गोस्वामी समाज की यह 21वीं विशाल भजन संध्या थी और दूसरे दिन महा-महोत्सव मिलन समारोह में राजस्थान से पधारे हुए बुजुर्गों का स्वागत किया गया और समस्त राजस्थान के गोस्वामी समाज जो सूरत में विराजित हैं सभी ने इस माह महोत्सव में भाग लिया और सभी ने मिलकर एकता की मिसाल रखी और आगे भी एकता का आहावान किया।
गोस्वामी महा-महोत्सव भजन संध्या का आगाज राष्ट्रीय गीत और हेलीकॉप्टर में शहीद हुए सभी वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए किया।
News Publisher