गुरु नानक सहारा सोसायटी द्वारा मनाया गया 147वां पैंशन समारोह

News Publisher  

पंजाब, जगराओ, रमन जैन: स्थानीय समाज सेवी संस्था गुरू नानक सहारा सोसायटी एंव स्वर्गीय संसार चंद वर्मा यादगारी ट्रस्ट की ओर से 147वां पैंशन एंव राशन वंड समारोह संस्था के चेयरमैन सरदार गुरमेल सिंह ढिल्लों स्काटलैंड एंव प्रधान कैप्टन नरेश वर्मा जी की अगुवाई में स्थानीय आर के सी सेकेंडरी स्कूल में मनाया गया जिसमें मुख्य मेहमान के रूप में पहुंचे राधा रानी राइस मिल के मालिकों सुरेश सिंगला, मंजीत ग्रेवाल एंव संदीप शर्मा ने 26स बुजुर्गों को जहां पैंशन दी वहीं सर्दी से बचाव के लिए कंबल इत्यादि भी बुजुर्गों को दिए आज के इस समागम में बलदेव वर्मा जी की कमी को भी महसूस किया गया जोकि गत कुछ दिनों पहले प्रभु चरणों में जा विराजे थे क्योंकि उनके द्वारा हमेशा ही समागम गीत सुनाया जाता था।अंत में आए हुए सभी अतिथियों का स्कूल के प्रिन्सिपल कैप्टन नरेश वर्मा जी द्वारा आभार व्यक्त किया गया। समागम में राज कुमार भल्ला, दविन्द्र जैन, पंकज गुप्ता, डॉ राकेश भारद्वाज, अमित खन्ना, सीमा शर्मा, अंजू गोयल, परमजीत उप्पल एंव रेणु शर्मा आदि मैंवर हाजिर थे।