फुटबाल महासंग्राम टीकमपार का ग्राउंड में परिवर्तन

News Publisher  

उत्तर प्रदेश, द्वियांशु: थाना क्षेत्र भाटपार रानी के टीकम पार में हर साल की तरह इस साल भी फुटबाल महासंग्राम के लिए कल वेलकम सपोर्टिंग कल्ब के सदस्यों के, मुकेश जी, विशाल यदाके साथ आकाश, गूडू मोबाइल, संजीत पंडित, आकाश ठाकुर पंजक मौर्य अभिषेक गुप्ता के साथ गांव के बड़े समानितो धर्मप्रकाश जी, योगेन्द्र जी, सुरेश कुशवाहा, जसवंत मास्टर, डॉ दिनेश जी के साथ कल बैठक हुआ जिसमें विगत वर्षों से चले आ रहे फुटबॉल महासंग्राम कृषक लघु माध्यमिक विद्यालय टीकम पार के ग्राउंड में होता था लेकिन ग्राउंड के बीचों बीच 11 हजार के विद्युत पोल होने के वजह से इस बार का आयोजन वाहा से हटा कर समाज सेवी धर्मप्रकाश तिवारी जी के आवास के बगल में ग्राउंड तैयार किया जा रहा है। पिछले साल हुए महा संग्राम में मऊ कि टीम ने अपने प्रतिद्वंदी टीम आजमगढ़ में एक गोल कर के विजेता हासिल किया साथ ही 10 हजार प्राइज के साथ ही फुटबाल महासंग्राम टीकम पार का ट्रॉफी अपने नाम किया। बहुत नेताओ ने महा संग्राम में आ कर गांव वालो का हौसला बढ़ाया और वादा भी किया कि इस साल यह पोल ग्राउंड से हट जाएगा लेकिन फिर भी विगत वर्षो से सिर्फ वादे ही किए गए ना कि उसे हटाया गया।