गुरुग्राम, नगर संवाददाता: सेक्टर-57 में झुग्गियों में रहने वाली एक 16 साल की नाबालिग के संदिग्ध हालत में लापता होने का मामला सामने आया है। लड़की के पिता ने अज्ञात व्यक्ति पर उसे शादी का झांसा देकर बहला-फुसला कर ले जाने का शक जताते हुए पुलिस में शिकायत दी। शिकायत के आधार पर शनिवार को पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
सेक्टर-56 थाना पुलिस को दी शिकायत में नाबालिग के पिता ने बताया कि वह मूल रूप से मध्यप्रदेश के छतरपुर का रहने वाला है। यहां सेक्टर-57 में बनी झुग्गियों में रहता है। उसने बताया कि उसके चार बच्चे हैं। इनमें से 16 वर्षीय सबसे बड़ी लडकी शुक्रवार रात करीब दस बजे घर से शौचालय जाने के लिए कहकर गई थी, लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटी। पिता ने बताया कि उन्होंने हर जगह बेटी की तलाश की, लेकिन वह कहीं नहीं मिली।
पिता के अनुसार उसके पास शनिवार सुबह एक अंजान नंबर से फोन आया और उसकी बेटी ने बताया कि वह किसी लड़के के साथ है। पुलिस ने शक जताया है कि उसकी बेटी को कोई व्यक्ति शादी करने का झांसा देकर बहला फुसला कर भगा कर ले गया है। पुलिस ने पिता की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
संदिग्ध हालत में नाबालिग घर से गायब
News Publisher