गुरुग्राम, हरियाणा, नगर संवाददाता: स्वास्थ्य विभाग जिल में एक बार फिर सोमवार को युद्ध स्तर पर वैक्सीनेशन करने के लिए तैयार है। सोमवार को विभाग की ओर से जिले में 160 केंद्रों पर कोरोना रोधी वैक्सीनेशन का महाअभियान चलाया जाएगा। इसके तहत विभाग ने 63 हजार लोगों को संक्रमणरोधी वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। रविवार को करवा चौथ के चलते सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीनेशन नहीं हुआ।
सोमवार को सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा, स्कूलों, धार्मिक स्थानों और सामुदायिक भवनों में भी महा अभियान के दौरान वैक्सीनेशन होगा। स्वास्थ्य विभाग का उद्देश्य इस दौरान ज्यादा से ज्यादा लोगों को दूसरी डोज लगाने का है, जिनका पहली डोज के बाद कार्यकाल पूरा हो चुका है। विभाग ने सोमवार को 46 हजार 925 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने का लक्ष्य रखा है। जबकि पहली डोज 16 हजार 175 लोगों का लक्ष्य तय किया है। सरकारी केंद्रों पर सुबह साढ़े नौ से शाम पांच बजे के बीच ही जाकर लोग संक्रमणरोधी वैक्सीन की डोज लगवा सकते हैं।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एमपी सिंह ने बताया कि सरकारी केंद्रों पर वैक्सीन पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पहली डोज केवल केंद्र पर ही पंजीकरण करवाने के बाद लगवा सकेंगे। दूसरी डोज के लिए ऑनलाइन बुकिंग का भी लोगों को विकल्प दिया गया है। उन्होंने बताया कि दूसरी डोज के लिए 33025 स्लॉट ऑफलाइन और 13900 स्लॉट ऑनलाइन बुकिंग वालों के लिए भी रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि लोग सोमवार को मेगा अभियान में वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक करवा कर भी आ सकते हैं। उनके लिए केंद्रों पर अलग से व्यवस्था होगी। वह अपनी ऑनलाइन अपॉइंटमेंट दिखाकर डोज लगवा सकेंगे।
सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल, सेक्टर-31 पॉलीक्लिनिक, देव समाज स्कूल कृष्णा कॉलोनी, सेक्टर-7 एक्सटेंशन सामुदायिक भवन, शनिदेव मंदिर सेक्टर-37, हनुमान मंदिर अशोक विहार, डीपीएस स्कूल मारुति कुंज, सेक्टर-45 सामुदायिक भवन, शिव मंदिर नितिन विहार, बड़ी माता मंदिर दरबारीपुर रोड, हैप्पी मॉडल स्कूल शीतला कॉलोनी आदि।