गुरुग्राम, नगर संवाददाता: टी-20 व्लर्ड कप में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच हुए मैच में सट्टा खेलाने वाले चार आरोपियों को गुरुग्राम पुलिस ने काबू किया। आरोपी डीएलएफ फेज-1 में मकान किराये पर लेकर सट्टा खेलाने का काम करते थे। पुलिस ने डीएलएफ फेज-1 थाना में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से 34 मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद किए हैं।
पुलिस को सूचना मिली थी कि डीएलएफ फेज-1 के एक मकान में सट्टा खेलाने का काम चल रहा है। इस पर पुलिस टीम ने छापा मारा। वहां पुलिस को चार युवक मौजूद मिले। उनकी पहचान मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ निवासी सतपाल, नीरज, दिलशाद गार्डन निवासी प्रदीप और दिल्ली के आनंद विहार निवासी लक्ष्मण उर्फ पूजा के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार कमरे में आरोपियों ने टेबल पर एक अटैची रखी थी, जिसमें 18 कीपैड वाले छोटे फोन लगे थे। इसके जरिये वह सामने वाले व्यक्ति को मैच का सट्टे का रेट दे रहे थे। दूसरे युवक के आगे 16 मोबाइल फोन पड़े थे, जो सट्टा खेलने वालों के फोन उठाकर सामने वाले व्यक्ति को मैच का रेट दे रहा था। इसके अलावा तीसर युवक लैपटॉप पर एंट्री कर रहा था। इसके अलावा एक अन्य युवक भी उनके साथ मौजूद था। पुलिस ने मौके से सारा सामान जब्त करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।